Headlines
Presidential Rule in Maharashtra

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश – BJP, शिवसेना, NCP नहीं कर पाई बहुमत साबित

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन की तीसरी कोशिश के लगभग फेल होने के बाद राज्य में अब राष्ट्रपति शासन लगने के आसार बन रहे हैं, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी है जिसे कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी. बता दें कि महाराष्ट्र में कोई भी पार्टी बहुमत साबित करने में सफल नही हो पाई है, जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है.

24 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र को सरकार का इंतजार है. BJP राज्य में सरकार बनाने में असफल रही इसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को 24 घंटे में बहुमत साबित करने को कहा, लेकिन शिवसेना भी बहुमत साबित नहीं कर पाई, जबकि NCP भी इस कोशिश में फेल रही है.

Back To Top