पुलवामा हमले पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, “सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है”

Delhi  – जम्मु कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद जवानों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही आंतकी संगठनों को कड़ी चेतावनी दी है। पीएम ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता देदी गई है

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं जिसकी उन्हे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी पर पूरा भरोसा है। साथ ही देश भक्ति के रंग में रंगे लोग से भी अपेक्षा की है कि वह भी सभी जानकारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे जिससे अतंक को कुचलने में लड़ाई और तेज हो सके।

पीएम ने देश को भरोसा दिया है कि जो हमले की पीछे जो ताकतें है, गुनहेगार है उन्हे उनके किये की सजा अवश्य मिलेगी। दरअसल प्रधानमंत्री नेन्द्र मोदी नई दिल्ली में आयोजित भारत की सबसे तेज गति ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखने पहुंचे थे।

You May Also Like

More From Author