पुलवामा आतंकी हमले का प्रदेशों में विरोध, शहीदों को किया नमन्

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमले के बाद शहीद जवानों को नमन् करते हुए लोगों श्रद्धांजलि दी, तो वहीं दूसरी ओर हमले के विरोध में नोजबाजी करते हुए पुतला दहन भी किया गया।

  • पुलवामा आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश कन्नौज के सीआरपीएफ जवान प्रदीप सिंह यादव भी शहीद हुए हैं। बता दें कि दो बेटियों के पिता शहीद प्रदीप सिंह, चार दिन पहले ही छुट्टियां बिताकर पुलवामा लौटे थे। जिसके बाद हमले में शहीद होने की सूचना पर पूरा गांव शोक में डूब गया है।
  • वहीं पुलवामा हमले में शहीद उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में जवान के घर पर संवेदना व्यक्त करने जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तथा परिवार को हर संभव मदद् देने का भरोसा दिया।
  • भिंड के राजपूताना हंड्रेड ने परेड चौराहे पर नारेबाजी करते हुए अतंकवाद का पुतला जलाया। साथ ही क्रेन्द्र सरकार से एक बार फिर आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की।
  • सागर जिले के सुरखी में भी इस हमले की कड़ी निंदा नागरिकों ने की, साथ ही केंडल जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
  • अनूपपुर में भी पुलवामा हमले का विरोध इंदिरा चौक पर दिखा जहां आमजन ने नारेजबाजी करते हुए आतंकवादियों का पुतला जलाया जिसके बाद केंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
  • राजस्थान पाली के मारवाड़ में भी पुलवामा हमले में शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए केंडल मार्च निकाली गई तथा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
  • गुना जिले के चाचौड़ा और बीनागंज में भी पुलवामा हमले के शहीदों को रहवासियों नें सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला तथा आतंकवाद के विरोध में पुतला दहन कर नारेबाजी की।
  • मंदसौर में भी पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने केंडल मार्च निकाली गई तथा आतंवादियों का विरोध किया गया। वहीं दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के परिवारों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की।
  • विदिशा जिले के गुलाबगंज में भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए आतंवाद का पुतला दहन किया गया। बता दें कि रेल्वे स्टेशन से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाली गई जिसके बाद शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
  • दमोह में पुलवामा आतंकी हमले का विरोध मुस्लिम युवा संघ और मुस्लिम समाज के नौजवानों ने किया। युवा ने आवाज उठाई कि यदि सरकार के बस का काम नहीं है तो युवाओं को खुली झूटी दी जाए कि वह आतंकियों को मार सकें।
  • शिवपुरी में सेना पर हुए हमले की कपड़ा व्यपारी संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की। व्यापारियों ने केंडल तथा दिया जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में माधव चौक पुतला दहन किया।
  • सतना जिले के कोठी में व्यापारी युवक मंडल द्वारा पुलवामा हमले का विरोध करते हुए शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए केंडल मार्च निकाली गई साथ ही लोगों के बीच हमले को लेकर काफी आक्रोश दिखा।

You May Also Like

More From Author