जयपुर। मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की पार्टी पलट के बाद अब राजस्थान में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin pilot) के बागी होने के तेवर नजर आने लगे हैं। बीते दिन से राजस्थान में सियासी घमासान चल रहा है जिसे संभालने के लिए आलाकमान नेताओं ने भी दिल्ली से जिम्मेदारों को भेजकर मामले को समझने की कोशिश की है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद अशोक गहलोत (ashok gehlot) की सरकार पर संकट मंडराने लगा है। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 30 विधायकों सहित कुछ निदर्लीय विधायकों का समर्थन है। जिसके बाद अब सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे हैं।
बता दें कि कुछ इसी तरह की तस्वीर मध्य प्रदेश में कमलनाथ (kamalnath) सरकार के समय भी देखने को मिली थी जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी जिनके समर्थक मंत्रियों और विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थामा था, और कमलनाथ सरकार अल्पमत में आने के बाद गिरी, और फिर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी सरकार बनाई।
बैठक में साफ होगी तस्वीर –
जहां अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सियासी तलवारें खिंच गई और दिल्ली में मौजूद केंद्रीय नेतृत्व को एक्शन में आना पड़ा, तो वहीं दिल्ली से तीन नेता जयपुर पहुंचे, जिन्होंने अशोक गहलोत और अन्य विधायकों के साथ बैठक की और अब विधायक दल की बैठक में अंतिम निर्णय क्या होगा, यह देखने वाली बात है।
Top News Today, 23 January 2025: दुनिया भर की सुर्खियों में आज का दौर दिलचस्प… Read More
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More