राजस्थान में सरकार बचाने में जुटीं सोनिया गांधी, नेताओं से बात करने अविनाश पांडे को भेजा

जयपुर – कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Panday) को राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस की कार्यप्रणाली से नाराज कांग्रेस नेताओं से बात करने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि सोनिया गांधी ने विशेष रूप से यह कहते हुए एक काम सौंपा है कि अगर कोई कांग्रेसी विधायक या कोई गठबंधन विधायक को कोई समस्या है या वे अपनी समस्या पर चर्चा करना चाहते हैं, तो वे मुझसे आकर बात कर सकते हैं और हम इस पर काम कर सकते हैं।

sachin pilot

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। प्रभारी बोले कि कांग्रेस पार्टी पायलट की बात सुनने तैयार है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला अनुशासनहीनता है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजस्थान में सरकार बचाने में जुटीं सोनिया गांधी, नेताओं से बात करने अविनाश पांडे को भेजा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद अशोक गहलोत (ashok gehlot) की सरकार पर संकट मंडराने लगा है। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 30 विधायकों सहित कुछ निदर्लीय विधायकों का समर्थन है। जिसके बाद अब सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे हैं।

You May Also Like

More From Author