गेहूं घोटाला मामले सुरेश उपाध्याय ने जोधपुर ACB के समक्ष घुटने टेके

आठ करोड़ गेहूं घोटाला मामले में निलंबित आईएएस निर्मला मीणा पहले ही सरेंडर कर दिया है तो अब सह आरोपी सुरेश उपाध्याय भी पुलिस के आगे घुटने टेक चुके हैं। सुरेश उपाध्याय ने जोधपुर के एसीबी कार्यालय पहुंचकर सरेंडर किया है। आपको बता दें कि आरोपी सुरेश एक परिवहन ठेकेदार है जो कि गेहूं को एफसीआई से लेकर ठेकेदार तक पहुंचाने का कार्य करता था। फिल्हाल एन्टी करपशन ब्यूरो यानी की एसीबी जांच में जुटी है अभी कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।


वीडियो डाउनलोड करने यहां क्लिक करें


 

You May Also Like

More From Author