करोड़ों की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

जोधपुर। राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के कृष्णानगर क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि इस अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई से नहर के पास किए गए करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।

जेडीए प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि जेडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा करोड़ों रूपयों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है जबकि आने वाले दिनों में जहां तक जवाई नहर जा रही है वहां तक अतिक्रमण से जमीन को मुक्त किया जाएगा।

बता दें कि अतिक्रमण की जगह पर पक्के मकान अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा बना लिए गए थे जिनको प्रशासनिक अमले ने ध्वस्त कर दिया है। हालांकि इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

You May Also Like

More From Author