स्वरूपगंज। सिरोही जिले के पिण्डवाडा आबू विधायक समाराम गरासिया ने कोरोना वायरस के दौरान हुए लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं का स्वरूपगंज पहुंचकर जायजा लिया। विधायक ने बताया कि अभी तक उनकी विधानसभा में एक भी कोरोना का पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है जो खुशी की बात है जबकि बाहर से आने वाले लोगों की सुरक्षा के एतिहात भी पुलिस प्रशासन द्वारा बरते जा रहे हैं। विधायक ने कस्बे वासियो से लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की।
विधायक ने बताया कि पिंडवाड़ा-आबू विधान सभा क्षेत्र मे कोरोन बीमारी का एक भी मरीज अभी तक नहीं है। आबूराज की पुण्य धरा पर लोगों में आध्यात्मिकता के प्रति आस्था और विश्वास है। विधायक ने कहा कि लोग आध्यात्मिकता से जुड़े लोग होने से इस बीमारी का पिण्डवाड़ा-आबू विधान सभा में यह बीमारी नहीं आएगी। विधायक ने सरुपगंज कस्बे के बालाजी भवन का भी दौरा किया।
सरुपगंज कस्बे में बालाजी भवन और नवीन आदर्श विद्या मंदिर भवन में जरूरतमंद गरीबों को भामाशाह और समाज सेवियों के द्वारा खाद्य पदार्थ सामग्री के पांच हजार से ज्यादा किट पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र के 43 पंचायतों में वितरण किए गए। किट वितरण करने के लिए 43 पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम विकास अधिकारी और पुलिस प्रशासन के सानिध्य में किट वितरण किए गए।
इसी प्रकार नवीन आदर्श विद्या मंदिर भवन में खाने के तैयार पैकेट बनाकर लोगों को वितरण किये। इस मौके पर समाज सेवी बाबूभाई, पवन अग्रवाल, नितिन बंसल, अरविंदसिंह, हरीश शर्मा, कैलास सिंदल, सन्तोष शर्मा समेत काफी संख्या में समाजसेवी और भामाशाह इस नेक काम मे सहयोग दे रहे है।
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More