लाॅकडाउन की व्यवस्थाएं देखने स्वरूपगंज पहुंचे विधायक समाराम गरासिया

स्वरूपगंज। सिरोही जिले के पिण्डवाडा आबू विधायक समाराम गरासिया ने कोरोना वायरस के दौरान हुए लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं का स्वरूपगंज पहुंचकर जायजा लिया। विधायक ने बताया कि अभी तक उनकी विधानसभा में एक भी कोरोना का पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है जो खुशी की बात है जबकि बाहर से आने वाले लोगों की सुरक्षा के एतिहात भी पुलिस प्रशासन द्वारा बरते जा रहे हैं। विधायक ने कस्बे वासियो से लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की।

विधायक ने बताया कि पिंडवाड़ा-आबू विधान सभा क्षेत्र मे कोरोन बीमारी का एक भी मरीज अभी तक नहीं है। आबूराज की पुण्य धरा पर लोगों में आध्यात्मिकता के प्रति आस्था और विश्वास है। विधायक ने कहा कि लोग आध्यात्मिकता से जुड़े लोग होने से इस बीमारी का पिण्डवाड़ा-आबू विधान सभा में यह बीमारी नहीं आएगी। विधायक ने सरुपगंज कस्बे के बालाजी भवन का भी दौरा किया।

सरुपगंज कस्बे में बालाजी भवन और नवीन आदर्श विद्या मंदिर भवन में जरूरतमंद गरीबों को भामाशाह और समाज सेवियों के द्वारा खाद्य पदार्थ सामग्री के पांच हजार से ज्यादा किट पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र के 43 पंचायतों में वितरण किए गए। किट वितरण करने के लिए 43 पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम विकास अधिकारी और पुलिस प्रशासन के सानिध्य में किट वितरण किए गए।

इसी प्रकार नवीन आदर्श विद्या मंदिर भवन में खाने के तैयार पैकेट बनाकर लोगों को वितरण किये। इस मौके पर समाज सेवी बाबूभाई, पवन अग्रवाल, नितिन बंसल, अरविंदसिंह, हरीश शर्मा, कैलास सिंदल, सन्तोष शर्मा समेत काफी संख्या में समाजसेवी और भामाशाह इस नेक काम मे सहयोग दे रहे है।

You May Also Like

More From Author