स्वरूपगंज। सिरोही जिले के स्वरूपगंज में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिली। बता दें कि जहां एक ओर क्षेत्र की सभी दुकानें बंद है और भीड़ वाले इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है तों वहीं पुलिस प्रशासन सहित डाॅक्टर अपनी ड्यूटी में तैनात हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा, जिसका असर सिरोही जिले के स्वरूपगंज में भी देखने को मिला।
इसी प्रकार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राजस्थान को 31 मार्च तक लॉक डाउन किया है। मुख्यमंत्री के आदेश से राजस्थान से सटे सभी राज्यो की सीमा को सील किया है। सरुपगंज कस्बे की हर गली और हर चैराहा वीरान पड़े है। चारो तरफ बंद ही बंद नजर आ रहा है। सरुपगंज कस्बे से गुजरने वाला फोरलेन हाइवे भी जनता कर्फ्यू से वीरान पड़ा हुआ है। फोरलेन हाइवे पर एक भी वाहन नही चल रहा है। वाहनों के पहिए भी थम से गये है। वही सरुपगंज कस्बे से गुजरने वाली उत्तर पश्चिमी रेलवे की सभी गाड़ियां भी थम गई है। जनता कर्फ्यू से सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि घर से बाहर नही निकले घर मे ही रहे। लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन से जनता अपने-अपने घरों में बैठे रहे। सरुपगंज पुलिस प्रशासन थानाधिकारी भंवरलाल चैधरी और सरुपगंज चैकी प्रभारी हनवन्तसिंज भाटी ने सरुपगंज पुलिस थाना क्षेत्र में सभी लोगो को घर मे रहने की हिदायत दी है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More