Headlines
swaroopganj janta curfew

स्वरूपगंज में जनता कर्फ्यू का दिखा असर

स्वरूपगंज। सिरोही जिले के स्वरूपगंज में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिली। बता दें कि जहां एक ओर क्षेत्र की सभी दुकानें बंद है और भीड़ वाले इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है तों वहीं पुलिस प्रशासन सहित डाॅक्टर अपनी ड्यूटी में तैनात हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा, जिसका असर सिरोही जिले के स्वरूपगंज में भी देखने को मिला।

इसी प्रकार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राजस्थान को 31 मार्च तक लॉक डाउन किया है। मुख्यमंत्री के आदेश से राजस्थान से सटे सभी राज्यो की सीमा को सील किया है। सरुपगंज कस्बे की हर गली और हर चैराहा वीरान पड़े है। चारो तरफ बंद ही बंद नजर आ रहा है। सरुपगंज कस्बे से गुजरने वाला फोरलेन हाइवे भी जनता कर्फ्यू से वीरान पड़ा हुआ है। फोरलेन हाइवे पर एक भी वाहन नही चल रहा है। वाहनों के पहिए भी थम से गये है। वही सरुपगंज कस्बे से गुजरने वाली उत्तर पश्चिमी रेलवे की सभी गाड़ियां भी थम गई है। जनता कर्फ्यू से सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि घर से बाहर नही निकले घर मे ही रहे। लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन से जनता अपने-अपने घरों में बैठे रहे। सरुपगंज पुलिस प्रशासन थानाधिकारी भंवरलाल चैधरी और सरुपगंज चैकी प्रभारी हनवन्तसिंज भाटी ने सरुपगंज पुलिस थाना क्षेत्र में सभी लोगो को घर मे रहने की हिदायत दी है।

Back To Top