फर्रूखाबाद में बीते दिन उपद्रव के बाद हाई अलर्ट

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बता दें कि बीते दिन कोतवाली सदर क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया था जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों खदेड़ कर माहौल शांत कराया। इस दौरान पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक आशू गैस के गोले भी छोड़े गए, वहीं कई देर तक सीएए और एनआरसी के खिलाफ लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। हालांकि बीते दिन हुए उपद्रव के बाद अब फर्रूखाबाद पुलिस हाई अलर्ट पर है, जहां चप्पे चप्प पर प्रदर्शनकारियो से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फर्रूखाबाद के तिराह चैराह के साथ ही संबेदनसील क्षेत्रों में बड़ी तादात में फोर्स लगाई गई है जबकि शहरी क्षेत्र का डीएम, एसपी द्वारा निरंतर जायजा लिया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author