कन्नौज के शहीद वीरपाल सिंह को दी गई अंतिम विदाई

कन्नौज। कश्मीर के सुंदरी वन पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान वीरपाल सिंह के शहीद होने के बाद उनका पार्थिक शरीर गृह क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला अंतर्गत भिग्गीपुरवा गांव लाया गया, जहां इस दौरान शहीद वीरपाल सिंह के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित सहकारिता मंत्री मुकुटविहारी वर्मा एवं जिले के अधिकारी पहुंचे। वहीं पुलिस ने शहीद जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।

  • भिग्गीपुरवा गांव लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर
  • अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
  • बाॅर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान खाई में गिरने से मौत
  • 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे वीरपाल सिंह

बता दे कि वीरपाल सिंह 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे जो कि जम्मू कश्मीर के सुंदरी वन में तैनात थे, जहां सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए वह अपने साथियों के साथ पाकिस्तान बाॅर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी ऊंची पहाड़ी से उनका पैर फिसलने के कारण खाई में गिरने से मृत्यु हो गई।

You May Also Like

More From Author