कोरोना कालः कन्नौज जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही

कन्नौज। जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसका खौफ लोगों में नहीं दिख रहा है जिसकी एक बानगी जिला अस्पताल परिसर में दिखाई दी। देखा जा सकता है कि लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के एकजुट हुए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा काफी अधिक बढ़ गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

  • सोशल डिस्टेंसिंग नियम की लोग उड़ा रहे धज्जियां
  • कन्नौज जिला अस्पताल की तस्वीरें
  • स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर खड़े हो रहे सवाल
  • सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था में काफी सुधारः सीएमएस

https://youtu.be/y-pQ1iJO-0g

दरअसल कन्नौज जिला अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंच रहे लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा है जबकि कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग के साथ ही मास्क लगाना बेहत जरूरी है।

जब इस संबंध में सीएमएस, शक्ति बसु से बात की गई तो अधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिग व्यवस्था में काफी सुधार देखा जा रहा है, जबकि लोगों को अपना रवैया बदलने की सलाह दी है।

You May Also Like

More From Author