डेंगू जांच में ओवर चार्जिंग को लेकर लखनऊ प्रशासन सख्त

लखनऊ, 14 सितम्बर – उत्तरप्रदेश के कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) की आशंका के बीच डेंगू (dengue) के बढ़ते मरीजों को लेकर सरकार और लखनऊ प्रशासन चिंतित है. वहीं डेंगू जांच के लिए ओवर चार्जिंग की शिकायतें मिलने पर लखनऊ कलेक्टर अभिषेक प्रकाश (ias abhishek prakash) ने सभी लैब संचालकों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि डेंगू को भी महामारी की श्रेणी में रखा गया है जिसको रोकने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहा है. डीएम ने बताया कि ओवर चार्जिंग के मद्देनज़र कोविड की तर्ज़ पर डेंगू की जाँच के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकतम दरों का निर्धारण किया गया है ऐसे में यदि इससे ज्यादा वसूली की जाती है तो सख़्त कार्यवाही की जाएगी.

You May Also Like

More From Author