लखनऊ-हरदोई सीमा पर बनेगा टोल प्लाजा ! दायरे में आ रहे 17 गांव

लखनऊ.हरदोई सीमा पर शहजनवा गांव के पास टोल प्लाजा बनाया जा रहा है जिससे अब यह बात साफ हो चुकी है कि शायद भविष्य में हरदोई रोड से आने.जाने वालों को भी टोल टैक्स चुकाना पड़ सकता है। टोल प्लाजा के लिए जिला प्रशासन ने जमीन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके अलावा लखनऊ.हरदोई रोड को चार लेन करने के लिए 17 गांव दायरे में आ रहे हैं।

एनएचएआई के अनुसार जल्द ही दूसरे गांवों की जमीनें लेने के लिए जिला प्रशासन से कहा जाएगा। पहले टोल प्लाजा बनाया जाएगा। दरअसल लखनऊ.हरदोई रोड पहले पीडब्ल्यूडी बना रहा था। वित्तीय वर्ष 2018.19 फरवरी में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया गया। इसके बाद निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को दे दी गई। इसके पहले तक यह स्टेट हाईवे की श्रेणी में था। अब इसको नेशनल हाईवे 731 का दर्जा दिया जा चुका है। लखनऊ में संडीला बॉर्डर तक 10 पुल बनाए जाएंगे।

हालांकि शासन स्तर से हरदोई रोड को चार लेन बनाने का काम तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम भू अभ्याप्ति प्रथम राम अरज के अनुसार जिस एक गांव की जमीन ली गई हैए उसका पूरा विवरण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेज दिया गया है। बाकी 16 गांवों की जमीनों के अधिग्रहण की कार्रवाई अभी रुकी है।

You May Also Like

More From Author