रूड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित प्रेम मंदिर के सामने अरोमा फैमिली पान कैफे का उद्धघाटन विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया, जिसके साथ ही विधायक ने पान कैफे का पाॅप्यूलर फायर पान का स्वाद चखा। इस दौरान इस अद्भुत पान का स्वाद चखने के लिए नगरवासियों की भीड़ जमा हुई। कैफे संचालक अमित खंडेलवाल ने बताया कि 50 तरह के बिना तम्बाकू के यूनिक पान की वैरायटी अरोमा फैमिली पान कैफे में उपलब्ध है, जबकि यह पहला ऐसा प्रतिष्ठान रुड़की शहर का है जहां जहां बिना तम्बाकू से अनेकों यूनिक पान मिलते है।
वैसे तो रुड़की शहर में अनेकों प्रतिष्ठतभंडार ऐसे है जिनका जायका अन्य शहरों में भी सर चढ़कर बोलता है, लेकिन अब शहर में बिना तम्बाकू के 50 से ज्यादा वैरायटी के पान जिसमे फायर पान, शाही पान, फर्स्ट नाईट पान, लड्डू पान, हलवा पान, ड्राई फ्रूट पान आदि अनेकों वैरायटीया मौजूद है। इन तमाम पान की वैरायटीयो में फायर पान सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पान है। इसे बनाने का तरीका भी आम पान के तरीके की तरह ही होता है लेकिन इसे खास बनाती है इस पर लगने वाली आग। बताया जाता है की इस फायर पान को खाने से मुँह को किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। इस पान के उतने ही फायदे हैं और ये उतना ही असरदार है जितना कि आम पान होते हैं। वैसे बताया तो ये भी जाता है कि इस पान को खाने के की औषधी फायदे भी हैं।
वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी तक बड़े बड़े शहरों में इस तरह के फैमिली पान कैफे हुआ करते थे, अब रुड़की शहर में भी इसका शुभारंभ किया गया है जोकि बहुत ही हर्ष का विषय है। अब शहरवासियों को उम्दा दामों पर पान की अनगिनत वेरायटी मिलने वाली है और बच्चे भी इस तरह के पान का सेवन कर लुत्फ उठा सकेंगे जिसके लिए कैफे स्वामी बधाई के पात्र हैं।
मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक स्थलों की चर्चा हमेशा होती रहती है। आपने बागेश्वर धाम सरकार… Read More
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार के खिलाफ… Read More
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इस बार Bageshwar Dham… Read More
MP Budget 2025 का ऐलान हो चुका है, जिसमें सरकारी योजनाओं, खेल, शिक्षा, और परिवहन… Read More
साल 2025 का पहला Total Lunar Eclipse यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगेगा।… Read More
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और रेडियो जॉकी महवश को लेकर सोशल मीडिया पर नई चर्चाएं… Read More