हरिद्वार मेयर पति ने किया नाला साफ, मीडिया के सामने फफक कर रो पड़े

हरिद्वार। हरिद्वार में चारों ओर फैली गंदगी और बारिश के बाद नालियां और नाले चोक होने से हालात जहां बद से बदतर होते जा रहे ह वहीं भाजपा और कांग्रेस के बीच नगर निगम में राजनीति चरम पर है। आचार संहिता की आड़ में अधिकारी और कर्मचारी काम करने को तैयार नहीं ह जिससे शहर में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है।

व्यवस्थाओं से नाराज कांग्रेस मेयर और उनके पति ने विरोध का नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने शिवमूर्ति चैक पर मेयर पति और पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने नाले में उतरकर फावड़ा लेकर नाले की सफाई की। मेयर पति अशोक शर्मा के अनुसार राज्य की भाजपा सरकार और खासकर हरिद्वार से विधायक वा सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जान बूझकर अधिकारियों को नगर निगम में काम करने नहीं दे रहे हैं।

पूरा शहर कूड़े के ढेर पर है और जिसका खामियाजा मेयर को जनता के रोष के रूप में उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें खुद नाले में उतर कर सफाई करनी पड़ी। मीडिया से बात करते हुए मेयर पति अशोक शर्मा इतने भावुक हो गए कि फफक कर रो पड़े।

You May Also Like

More From Author