Headlines

विश्व दिव्यांग दिवस पर स्पेशल रिपोर्ट, दिव्यांगों के लिए प्रेरणा बनीं हरिद्वार की अरूणा

Haridwar – विश्व दिव्यांग दिवस (vishwa divyang diwas) पर स्पेशल रिपोर्ट। हरिद्वार की रहने वाली अरुणा अपने आप में एक मिसाल हैं, उन सभी लोगों के लिए जो अपनी परिस्थितियों से हार मानकर जीवन में मायूस बैठ जाते हैं। सेंट मैरी स्कूल हरिद्वार में म्यूजिक की शिक्षा बच्चों को देने वाली अरुणा बचपन से ही एक पैर से पोलियो की मरीज है लेकिन इस बात से उनके जीवन में कोई भी हीन भावना नहीं देखा जा सकता। बल्कि, वह आज उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो दिव्यांग है।

दिव्यांग होने के बावजूद अरुणा आज ना केवल अपना पूरा काम करने में सक्षम है बल्कि संगीत की शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य भी बना रहीं है। आज यानि 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है और दिव्यांग जनों के लिए हरिद्वार की अरूणा एक प्रेरणास्त्रोत हैं।

Back To Top