क्या MP राज्य विकसित हो चुका है? सामने आई ग्रामीण पलायन की तस्वीरें

Lakhnadon |  सत्ता और सरकार लाख दावे करें कि प्रदेश में विकास हुआ है बीमारू राज्य अब विकसित राज्य हो चुका है लेकिन इन सारे दावों की पोल, ग्रामीण पलायन (migrating) की तस्वीरे देखकर खुल जाती है। तस्वीरें हैं सिवनी जिले के लखनादौन की जहां रात 11 बजे यह नजारा देखा जा सकता है जहां रोजाना दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मजदूर रोजगार की तलाश में अपने गांव को छोड़कर बड़े शहरो और राज्यों की ओर जाते हैं। जब मीडिया ने इन मजूदरों में शामिल एक महिला से बात की तो उन्होंने बतायाकि ग्राम पंचायत में काम करने के बाद समय पर पैसा नहीं मिलता। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति ने बताया कि वह काम करने के लिए लगभग 12 लागों के साथ नागपुर जा रहे हैं।

सवाल यह खड़ा होता है कि विकसित प्रदेश का दावा करने वाले राजनीतिक दल और प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी को यह पलायन की तस्वीरें आखिर क्यों नजर नहीं आती।

You May Also Like

More From Author