Headlines
Pakistan Economic Crisis

पाकिस्तान में भुखमरी की चरम सीमा, रोटी की जगह ब्रेड खाकर काम चला रहे लोग

Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान में भुखमरी की चरम सीमा आ चुकी है. प्याज 220 रूपए किलो तो आटा 150 रुपये किलो मिल रहा है. ऐसे में अब पाकिस्तान में हालात ये हो चुके हैं कि Petrol और Diesel से लेकर दूसरे जरूरी सामान के लिए लोग भटक रहे हैं. सबसे बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. यहां आटे की बोरी के लिए लोग आपस में झगड़ते नज़र आ रहे हैं, तो वहीं एक वीडियो में लोग ट्रक के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. Pakistan Food Inflation के मुताबिक बासमती चावल की कीमत सालभर में करीब 40 रूपए किलो, सरसों के तेल का दाम 150 रूपए प्रति किलो से ज्यादा जब दूध की कीमत 149 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. आलम ये है कि गेहूं की रोटी की जगह अब लोग ब्रेड का सहारा लेकर काम चला रहे हैं. हालांकि श्रीलंका में महंगाई के बाद बिगड़ी हालात की तरह ही अब पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे ही हालात बनते जा रहे हैं.

Back To Top