Headlines
people protesting against zero covid policy of china government

China Zero Covid Policy : चीन में नहीं थम रहा कोरोना, सरकार की पॉलिसी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

Zero Covid Policy China : चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लगातार लोगों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। कई शहरों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और राष्ट्रपति जिनपिंग को इस्तीफा देने की तक मांग करने लगे हैं। दरअसल चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में सरकार ने बेहद कड़ी जीरो कोविड पॉलिसी लागू की है ​लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। शंघाई के साथ ही वुहान और चेंग्दू शहरों में लोगों का प्रदर्शन जारी है। करीब तीन सालों से चीन में लोग लॉकडाउन के साए में जीने को मजबूर है और कोरोना की रफ्तार अभी तक थमी नहीं है। बता दें कि ये विरोध और उग्र इसीलिए भी होता जा रहा है ​क्योंकि लोखों लोग करीब तीन महिनों से लॉकडाउन के साए में जी रहे हैं।

Back To Top