Hidden camera in hotel : होटल में लगे हिडन कैमरे को ऐसे ढूंढे

Detect hidden camera in hotel : किसी होटल के कमरे में जाने से पहले आपके मन में हिडन कैमरे लगे होने का सवाल जरूर उठा होगा. क्योंकि ऑनलाइन मार्केट में आपने कभी ना कभी हिडन कैमरों के बारे में सुना ही होगा जिसमें से एक है बल्ब वाला हिडन कैमरा. वैसे तो ये दिखने में एक आम बल्ब की ही तरह होता है लेकिन इसमें एक छोटा कैमरा फिट कर दिया जाता है जिसका गलत यूज़ भी किया जा सकता है.

इससे बचने के लिए सी होटल के कमरे में ठहरने से पहले बल्ब और होल्डर को एक बार चेक जरूर करें. अगर कोई छोटा होल या फिर ब्लिंकिंग रेड लाइट दिख रही है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि उसमें कैमरा लगा हो सकता है. सिर्फ बल्ब ही नहीं स्मोक डिटेक्टर, एयर फिल्टर इक्विपमेंट, बुक्स, टीवी बॉक्स, घड़ी या फिर अलमारी के डोर में भी कैमरा लगा हो सकता है.

हालांकि कुछ ऐसे मोबाइल एप भी आते हैं जिनको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आप, अपने आसपास लगे हिडेन कैमरों को डिटेक्ट कर सकते हैं.

You May Also Like

More From Author