जिला अस्पताल पहुंचने वाले लोग मोर्चरी रूम नज़दीक होने के कारण हो रहे बीमार

हरिद्वार का जिला अस्पताल अब स्वयं ही बीमारियों से घिरा हुआ दिखाई देने लगा है। अस्पताल में मरीजों को दिया जाने वाला खाना तथा हाॅस्पिटल का वातवरण दूषित होने की बात सामने आई है जिसका मुख्य कारण मोर्चरी रूम का पास होना हैं।

यहां तक की भोजन बनाने वालीं विमला देवी ने भी माना है कि मोर्चरी रूम पास होने के कारण वातावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने बताया कि यहा रहकर उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है।

इस संबंध में जब जिला अस्पताल के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी माना की मोर्चरी का रसोई के नजदीक होना सही नहीं है। इसके साथ ही वातावराण भी दूषित होने की बात पर अधिकारी ने सहमति दी है। उनका कहना है कि शिफ्टिंग की प्रकिया जल्द की जायेगी।

फिल्हाल देखना होगा कि आखिर कब तक शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरू होगी। और इस समस्या से भोजन बनाने वालों तथा मरीजों एवं उनके परिजनों को दूषित वातावरण से राहत मिलेगी।


 

 

You May Also Like

More From Author