करवाचौथ एवं दिवाली पर्व पर बढ़ी कलश और दीपक की मांग

फर्रूखाबाद। उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद में करवाचौथ व दिवाली को देखते हुए कुम्हारों द्वारा मिट्टी के कलश एवं दिए बनाना शुरू कर दिए गए हैं। चाक के पहिए तेजी से घूमने लगे हैं जिनपर विशेष आकृति के मिट्टी के करवा कलश एवं दीयों को बनाया जा रहा है।

  • कुम्हारों ने बनाना शुरू किए करवा कलश और दीपक
  • मिट्टी के करवा कलश एवं दियों की डिमांड बढ़ी
  • पूजन के दौरान मिट्टी के कलश एवं दियों की मान्यता

दरअसल करवाचौथ एवं दिवाली पर मिट्टी के करवा दिया और बच्चों के मिट्टी के बर्तन की मांग बढ़ जाती है। करवाचौथ पर करवा पूजन को भी महत्वपूर्ण माना जाता है जबकि तांबा व पीतल के करवा कलश के साथ ही मिट्टी के करवा से भी पूजन करने की परम्परा है।

डिजाइन दार करवा और दीयों की काफी मांग है जिसके चलते चाक सहित मशीनों पर भी डिजाइन दार दिए तैयार किए जा रहे हैं। वहीं फर्रूखाबाद के नई बस्ती में रहने वाले कुम्हार का कहना है कि मिट्टी के करवा कलाश एवं डिजाइनदार दीयों बनाए जा रहे है जिसकी मांग इस समय काफी अधिक होती है।

You May Also Like

More From Author