Mystery of Yam Dwar : भगवान यमराज की जगह तिब्बत का यमद्वार !

Mystery of Yam Dwar : तिब्बत में एक जगह ऐसी है जिसके उस पार यमराज का साम्राज्य माना जाता है. लोगों का ये भी मानना है कि रात में इस जगह पर रूकना जान के लिए खतरा बन जाता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं तिब्बत के यमद्वार की.

यमद्वार को भगवान यमराज की जगह मानी जाती है, और इस जगह पर बने एक मंदिर के द्वार को यमराज के घर का प्रवेश द्वार माना जाता है. दरअसल तिब्बत के दारचेन के पास यमद्वार बना हुआ है यहीं से कैलाश पर्वत का भी रास्ता है.

तिब्बत के लोग इसे चोरटेन कांग नग्यी के नाम से जानते हैं जिसका मतजब है दो पैर वाले स्तूप. यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां पर रात को रूकना खतरे से खाली नहीं है. माना जाता है कि इस जगह पर जो भी व्यक्ति रात में रूका वो जीवित नहीं रह सका.

लेकिन इसके पीछे आखिर सच्चाई कितनी है ये नहीं कहा जा सकता. हालांकि इस मंदिर का इतिहास कितना पुराना है इसके कोई भी प्रमाण नहीं है. रिपोट्स के मुताबिक मंदिर से जुड़े कई शोध भी हुए लेकिन अब तक कई चीजों की पुष्टि नहीं हो सकी है.

You May Also Like

More From Author