दुनिया का अनोखा गांव जहां कई हफ्तों तक सोते हैं लोग !

Sleeping Sickness Kazakhstan : दुनिया में कई ऐसी जगह है जहां के किस्से लोगों को हैरान कर देते हैं. कुछ ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां के लोग अगर एक बार सो जाएं तो वो कई हफ्तों तक सोते ही रहते हैं.

आपने रामायण में कुम्भकर्ण के बारे में तो जरूर सुना होगा. वही कुम्भकर्ण जिनको नींद से उठाने के लिए कई जतन करने पड़ते थे. इसी से कुछ मिलती जुलती कहानी कजाकिस्तान (Kazakhstan) के कलाची गांव (Kalachi Village) के लोगों की भी है.

बताया जाता है कि इस गांव में कुछ ऐसे लोग है जिनका अधिकतर समय सोते हुए ही गुजरता है. बात सिर्फ सोने तक ही खत्म नहीं होती, हैरान करने वाली बात तो ये है कि सोने के बाद जब उनकी नींद खुलती है तो वो पुरानी सभी चीजों को भूल भी जाते हैं.

माना जाता है कि इस गांव के पास कभी यूरेनियम की खदान हुआ करती थी जिसका नाता कुछ रेडिएशन से जुड़ा हुआ है. वहीं कुछ शोधकर्ताओं का ये मानना है कि लोगों के सोने के पीछे स्लीप डिसऑर्डर का कारण हो सकता है, क्योंकि यहां के पानी में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस है, जो भी नींद आने का एक अहम कारण माना जा रहा है. हालांकि अभी तक वैज्ञानिक एक पुख्ता निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं.

You May Also Like

More From Author