Karwa Kalash and Diyas

करवाचौथ एवं दिवाली पर्व पर बढ़ी कलश और दीपक की मांग

फर्रूखाबाद। उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद में करवाचौथ व दिवाली को देखते हुए कुम्हारों द्वारा मिट्टी के कलश एवं दिए बनाना शुरू कर दिए गए हैं। चाक के पहिए तेजी से घूमने लगे हैं जिनपर विशेष आकृति के मिट्टी के करवा कलश एवं दीयों को बनाया जा रहा है।

  • कुम्हारों ने बनाना शुरू किए करवा कलश और दीपक
  • मिट्टी के करवा कलश एवं दियों की डिमांड बढ़ी
  • पूजन के दौरान मिट्टी के कलश एवं दियों की मान्यता

https://youtu.be/ZDa_AUAMBc0

दरअसल करवाचौथ एवं दिवाली पर मिट्टी के करवा दिया और बच्चों के मिट्टी के बर्तन की मांग बढ़ जाती है। करवाचौथ पर करवा पूजन को भी महत्वपूर्ण माना जाता है जबकि तांबा व पीतल के करवा कलश के साथ ही मिट्टी के करवा से भी पूजन करने की परम्परा है।

डिजाइन दार करवा और दीयों की काफी मांग है जिसके चलते चाक सहित मशीनों पर भी डिजाइन दार दिए तैयार किए जा रहे हैं। वहीं फर्रूखाबाद के नई बस्ती में रहने वाले कुम्हार का कहना है कि मिट्टी के करवा कलाश एवं डिजाइनदार दीयों बनाए जा रहे है जिसकी मांग इस समय काफी अधिक होती है।

Back To Top