कोरोना वायरस का योग से बचाव, जमुना प्रसाद मिश्रा से कैमरा24 की खास चर्चा

खजुराहो। कोरोना वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय योग गुरु जमुना प्रसाद मिश्रा से कैमरा24 संवाददाता राजीव शुक्ला ने विशेष चर्चा की। बता दें कि इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है जिसके चलते योग गुरु जमुना प्रसाद मिश्रा ने लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित रहने के लिए अपना अनुभव साझा किया।  चर्चा के दौरान अहम बातें – 

पूरे यूरोप क्षेत्र में कोरोना का पर्यटन क्षेत्र में गहरा असर: योग गुरू
कोरोना से नहीं डरें, सतर्कता बरतें: योग गुरू
कोरोना का फेफड़े (लंग्ज) पर होता है असर: योग गुरू
अधिक देरी तक प्राणायाम करें: योग गुरू
शीर्ष आसन से एंटी सेप्टिक पावर बढ़ती है: योग गुरू
अडूसा के पत्ते का रस शहद के साथ लें: योग गुरू
भारत में तापमान अधिक होने पर कोरोना का असर कम: योग गुरू

योग गुरु जमुना प्रसाद मिश्रा, जो दुनिया के कई देशों में योग की क्रियाएं सिखाते हैं तथा इनकी लाखों शिष्य हैं, लेकिन कोरोना की कारण यह विदेशों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना वायरस को योग के माध्यम से कैसे दूर किया जा सकता है इस संबंध में योग गुरू ने अपना अनुभव साझा किया।

You May Also Like

More From Author