BJP से सिंधिया ने नामांकन भरा, कांग्रेस ने वीडिया शेयर कर तंज कसा

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भर दिया है तो वहीं कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए सिंधिया के नामांकन में कार्यकर्ताओं के नहीं आने का दावा किया, जबकि दिहाड़ी मजदूरों को रूपए देकर पोस्टर तख्ती थमाने का आरोप लगाया।

हाल ही में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने अपना नामांकन भरा।

तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सिंधिया के नामांकन में कार्यकर्ताओं के नहीं आने का दावा किया है। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें कुछ लोग सिंधिया के पोस्टर के साथ खड़े है, और उन्हे इसके लिए 150 रूपए दिहाड़ी मजदूरी दिए जाने की जानकारी दी गई।

You May Also Like

More From Author