हार्ट स्पेशलिस्ट डाॅ भारत रावत से खास चर्चा, लोगों को बताया मूल मंत्र

खजुराहो। देश के जाने माने हार्ट स्पेशलिस्ट डाॅ भारत रावत (Dr. Bharat Rawat) से Camera24 संवाददाता राजीव शुक्ला ने खास चर्चा की। कैमरा24 से चर्चा के दौरान हार्ट स्पेशलिस्ट भारत रावत ने जहां एक ओर इन दिनों बढ़ रही हार्ट अटैक की बीमारी के कारण बताए तो वहीं लोगों को स्वस्थ्य रहने का मूल मंत्र भी दिया। कैमरा24 से चर्चा के दौरान खास बातें –

  • 20 वर्षों में हार्ट अटैक की बीमारी संख्या दो गुना बढ़ी: डाॅ रावत
  • हार्ट अटैक के लक्षण समझना काफी जरूरी : डाॅ रावत
  • ज्यादातर लोग डर के कारण जांच कराने आते हैं: डाॅ रावत
  • हार्ट अटैक लक्ष्ण – चलते समय छाती में दर्द होना, रूकने पर ना होना
  • हार्ट अटैक लक्षण – एकाएक छाती में दर्द, पसीना आना, घबराहट
  • हार्ट अटैक की संभावना होने पर तुरंत ईसीजी कराएं: डाॅ रावत
  • स्वस्थ हार्ट के लिए MADE है मूल मंत्र: डाॅ रावत
  • M- मेन्टल स्ट्रेस, A- एडिक्शन, D- डाइट कंट्रोल, E- एक्सरसाइज
  • 25 देशों में 1700 टाॅक शो किए, कई पुस्तकें लिखीं: डाॅ रावत
  • खजुराहो का वातावरण हेल्थ रिकवरी के लिए अच्छा: डाॅ रावत

You May Also Like

More From Author