सांप के ज़हर का एंटीडोट है ऊंट के आंसू !

ऊंट के आंसू चमत्कारी होने के साथ ही काफी महंगे बिकते हैं. शायद ये बात सुनकर आप भी सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन ये बात एकदम सच है. दरअसल ऊंट के आंसुओं से सांप के जहर का एंटीडोट तैयार किए जाने की बात सामने आई है. माना गया है कि उंट के आंसुओं में कई तरह के प्रोटीन्‍स पाए जाते हैं जिसके कारण ये सांप के जहर के एंटीडोट बनाने में मदद कर सकता है.

बता दें कि अमेरिका, यूएई और भारत समेत कई देशों में ऊंट के आंसुओं पर रिसर्च चल रही है. माना जा रहा है कि एशिया और अफ्रीका के जहरीले सांपों से ऊंट के आंसू बचा सकते हैं जिसके लिए रिसर्च की जा रही है. हालांकि दुनिया में अभी बमुश्किल 250 तरह के जहरीले सांपों के जहर का एंटीडोट उपलब्‍ध है. वहीं ऊंट की एंटीबॉडीज का इस्‍तेमाल करके दुनिया के सबसे जहरीले सांपों की एंटीडोट तैयार हो सकती है, जिसके लिए रिसर्च जारी है.

You May Also Like

More From Author