रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस ! 10 दिनों के अंदर मंदिर हटने को कहा

रेलवे की ओर से हनुमान जी को भेजा गया नोटिस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दरअसल मामला झारखंड के धनबाद शहर का है। नोटिस में रेलवे ने कहा है कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है और यहां अवैध कब्जा किया गया है। इसके साथ ही 10 दिनों के अंदर मंदिर हटाने का भी आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि धनबाद के बेकार बांध के पास बना हनुमान जी का मंदिर कई वर्षो पुराना है।

जहां मंदिर बना है वो जगह रेलवे की सीमा में आती है ऐसे में अब रेलवे ने नोटिस में सीधे हनुमान मंदिर के नाम नोटिस लिखते हुए रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने की सूचना देकर जगह खाली करने का अल्टीमेटम तक दे दिया है। हालांकि रेलवे ने मंदिर के साथ ही पास की खटिक बस्ती के लोगों को भी जगह खाली करने का नोटिस थमाया है। जिसके कारण विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं।

You May Also Like

More From Author