Knowledge : धरती से कुछ सेकेंड ऑक्सीजन गायब हुई तो क्या होगा ?

What if Oxygen ends on earth ? अगर मान लिया जाए कि सिर्फ 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए, तो क्या होगा ? शायद इस सवाल का जवाब आपके पास नहीं होगा, तो आइए जान लेते हैं. धरती पर ऑक्सीजन सिर्फ हम इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि पेड़, पौधे, जनावर सभी के लिए जरूरी है.

ऐसे में अगर 5 सेकंड्स के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब होती है तो पृथ्वी की ऊपरी सतह पर मौजूद ओज़ोन लेयर गायब हो जाएगी जो सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है. ऑक्सीजन ना होने के कारण आसमान काला दिखाई देने लगेगा जबकि ऑक्सीजन की कमी आने पर हवा का दबाव कम होने से कान का अंदरूनी हिस्सा फटने का डर भी रहता है.

अगर धरती पर 5 सेकंड के लिए ऑक्सीजन गायब होती है तो धरती पर सीमेंट और कंक्रीट से बने घर और इमारतें टूटनी लगेंगी. धरती पर मौजूद पानी वाष्प बनकर उड़ने लगेगा जिससे बड़े बड़े महासागर तेजी से सूखने लग जाएंगे. हालांकि गाड़ी में ईंधन को जलाने के लिए ऑक्सीजन का बड़ा रोल है ऐसे में ऑक्सीजन ना होने के कारण सभी गाड़ियां अपनी जगह रुक जाएंगीं वहीं हवा में अड़ने वाले एरोप्लेन और हेलीकॉप्टर भी ऑक्सीजन गायब होने पर धरती की और गिरने लगेंगे.

You May Also Like

More From Author