Fact : दुनिया की आधी आबादी हो जाएगी इस बीमारी का शिकार ?

Fact News : 2050 तक दुनिया की आधी आबादी को दूर की चीजें धुंधली नज़र आएंगी ? ये सुनकर शायद आप चौंक गए होंगे लेकिन ये दावा एक रिपोर्ट में किया गया है. इंग्लैंड के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च के बाद लोगों को इस बात से अलर्ट किया है. बताया गया कि लोगों में मायोपिया का ख़तरा बढ़ता जा रहा है जिसके कारण ये अनुमान लगाया कि 2050 तक दुनिया की आधी आबादी को दूर की चीजें धुंधली नज़र आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर जो बीमारी बुजुर्गों में देखी जाती है वो अब लम्बे समय तक स्क्रीन के समाने बैठने वाले लोगों में भी देखने को मिल रहीं है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर लम्बा समय स्मार्टफोन या कम्प्यूटर की स्क्रीन के सामने बीत रहा है तो वो आंखों को कमज़ोर कर सकता है जिस बीमारी को मेडिकल भाषा में मायोपिया कहा जाता है. हालांकि लोगों को सलाह दी गई है कि काम के साथ साथ वो फिज़िकल एक्टिविटीज़ में भी समय दें.

You May Also Like

More From Author