Knowledge : एरोप्लेन पर बिजली गिरने के बाद क्या होता है ?

Thunderstorm on Airplane : आमतौर पर हम देखते हैं कि आसमानी बिजली जहां गिरती है वहां भारी नुकसान होता है. क्योंकि बिजली में एक चौथाई टन के विस्फोटक से होने वाले धमाके के बराबर करंट होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि विमान को आसमानी बिजली से कोई नुकसान होता है या नहीं ?

दरअसल विमान के ऊपर ऐसी परत चढ़ी होती है जो उसे कुदरती झटकों से बचाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान अक्सर बादलों के बीच सफर करते हैं और कभी कभी उनका सामना बिजली से भी होता है इसलिए विमान को इस तरह से बनाया जाता है कि उन पर आसमानी बिजली का असर न हो.

लेकिन जब भी विमान पर बिजली गिरती है तो उसे झटका जरूर लगता है पर इसका असर मुसाफिरों पर नहीं होता. इन सभी के अलावा विमान के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ईंधन का टैंक भी ऐसी सुरक्षा परत से लैस होते हैं जो आसमानी बिजली को बेअसर कर देते हैं.

You May Also Like

More From Author