अनूपपुर। दो राज्यो को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 43 पर वाहन चालाकों से चेकिंग पोस्ट पर जबरन वसूली करने का मामला समने आया है। हाईवे पर वाहन चालाकों को अब लुटेरों से ज्यादा सरकार के ही आरटीओ यानी परिवहन विभाग से डर लगने लगा है।
दरअअसल मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ बोर्डर के हाईवे 43 पर रामनगर चेक पोस्ट है जहाँ जबरन टोकन थमा कर मालवाहक ट्रक चालकों से जबरन वसूली, चेक पोस्ट प्रभारी रितु शुक्ला है जिनके निर्देश में की जाती है।
वाहन चालक के मुताबिक कागज में कोई कमी नहीं थी लेकिन फिर भी जबदस्ती एंट्री लेकर पैसे वसूले जा रहे हैं। बता दें कि ट्रक चालक से जबरन 3200 रूपएवसूले गए जबकि जो पर्ची काटी गई है उसकी अवधी एक महिने की होना बताया गया।
वही जब इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी भी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए। अधिकारी का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत देने पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि की अधिकारी के इस जवाब से साफ तौर पर अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि शायद अधिकारी की नाक के नीचे ही इस तरह की अवैध वसूली की जा रही है जिसकी जानकारी होने के बाद भी अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More