अशोकनगर में नवरात्रि की धूम, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

अशोकनगर। अशोकनगर में नवरात्रि पर्व पर नगर में 100 से अधिक झांकियां लगाई गई है। वहीं माता के भक्त भी दिन रात पांडाल में मौजूद रहकर माता की सेवा में जारो शोर से लगे हुए है। माता के पांडाल में गरबा नृत्य के साथ ही महाआरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होकर श्रद्धालु धर्म का लाभ उठा रहे हैं।नगर के इन्द्रपार्क क्षेत्र में लगी माता की झांकी में लगभ ग 45 फिट ऊंचा पांडाल बनाया गया है जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि इन्द्रपार्क में जिंदबाबा समिति द्वारा यह झांकी लगाई गई है जिसके सदस्य महेंद्र भरद्वाज द्वाराविगत लगभग 31 बर्ष से झांकी लगाई जा रही है। बही न्यू स्टार समिति द्वारा चल झांकी का दृश्य  लगाया गया है, जिसमे हबन कुंड से माता प्रगट होने का दृश्य दे खा गया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author