अशोकनगर की पैथोलाॅजी ने दी गलत रिपोर्ट, मासूम की जान के साथ हुआ खिलवाड़

Ashoknagar | अशोकनगर : स्थानीय एडवांस पैथोलॉजी की एक बड़ी गलती सामने आई है जहां एक बच्ची की जान के साथ खिलवाड़ किया गया है। बच्ची की मां शिवानी शिवहरे के मुताबिक बच्ची को बुखार आया था तो डाॅक्टर के कहने पर एडवांस पैथोलाजी पर ब्लड टेस्ट कराया गया जिनकी रिपोर्ट में बच्ची को मलेरिया पॉजिटिव होने बताया गया लेकिन जब रिपोर्ट पर बच्ची की मां को संदेह हुआ और जब दूसरी बार दो अन्य पैथोलाॅजी से जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट में मलेरिया निगेटिव पाया गया। यहां तक की बच्ची का एडवांस पैथोलाॅजी की रिपोर्ट के आधार पर मलेरिया का ट्रीटमेंट भी करवा लिया गया था जिससे बच्ची की तबियत और भी बिगड़ गई। जब इस मामले में मीडिया ने एडवांस पैथोलॉजी संचालक तानाजी राओ भोंसले से सवाल किए गए तो वह मीडिया का कैमरा बंद कराने लगे और वहां से चले गए। हालांकि इसमें साफ तौर पर पैथोलाॅजी की लापरवाही सामने आ रही है।

 

You May Also Like

More From Author