बालाघाट में धान खरीदी में अनियमितता, समिति प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारी निलंबित

बालाघाट। जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत खमरिया के बड़गांव धान खरीदी केंद्र पर अनियमितता की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा जांच कराई गई जिस दौरान कई अनियमित्ताएं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि कम्प्यूटर में दर्ज किए गए रिकाॅर्ड की तुलना में 350 बोरे धान कम मिलने पर जिला कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण गया और कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक सहित खरीदी केंद्र प्रभारी को निलंबित करते हुए कम्प्यूटर ऑप्रेटर को बर्खास्त किया है।

  • धान खरीदी में अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई
  • बड़गांव धान खरीदी केंद्र पहुंचे जिला कलेक्टर
  • जांच के दौरान 350 बोरे धान मिली कम
  • समिति प्रबंधक व खरीदी केंद्र प्रभारी निलंबित

जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि कुछ धान अवैध रूप से लाने की सूचना मिली थी जिसके बाद संबंधित अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराई गई जबकि 350 बोरा धान कम पाई गई जबकि करीब 250 बोरोें पर पहले से ही टैग लगा होना पाया गया जो कि अनियिमत्ता की श्रेणी में लेकर कार्यवाही की गई है।

You May Also Like

More From Author