बालाघाट के बिठली में गौशाला का हुआ उद्घाटन

बालाघाट। जिले के वारासिवनी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बिठली में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनी 100 गौवंश क्षमता गौशाला का मंत्री प्रदीप जायसवाल तथा विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं इस दौरान मंत्री तथा विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा गौशाला क्षेत्र में पौधा रोपण कर गौशाला का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि गौमाता के स्पर्श से घर का वास्तू ठीक होता है और अब गौशाला बन चुकी है जहां गौमाता के आने से ग्राम बिठली का वास्तू भी ठीक होगा और कई उपलब्धियं हासिल की जा सकेंगीं।

You May Also Like

More From Author