बालाघाट के मां कालीपाठ धाम उमड़ी भक्तों की भीड़

बालाघाट। नवरात्रि के अवसर पर बालाघाट जिले के प्रसिद्ध धाम मां कालीपाट मंदिर (Maa Kali Peeth Mandir) में जगत जननी मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्रि पुरे देश में इन दिनों श्रद्धालुओं की भड़ी उमड़ रही है। वैसे तो बालाघाट जिले में प्राचीन और आध्यात्मिक दृष्टि से कई महत्वपूर्ण मंदिर है, जहां पर भक्त श्रद्धानुसार प्रतिवर्ष पहुंचते हैं लेकिन सिविल लाइंस स्थित मां कालीपाठ मंदिर, आस्था और भक्ति का केंद्र है। कालीपाठ मंदिर में मां काली की प्रतिमा सोई हुई मुद्रा में विराजमान है, जो कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।

नवरात्रि के विशेष अवसर पर सिद्धपीठ मां कालीपाठ मंदिर में कलश स्थापना व अन्य आध्यात्मिक-धार्मिक कार्यों में जिले वासियों की सहभागिता होती है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले मां काली पाठ मां काली की मूर्ति सिर्फ 1 या 2 फुट की थी जो कि निरंतर बढ़ती जा रही है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author