किसान ने किया ब्लैक राइस का उत्पादन, शुगर रोगियों के लिए असरदार

बालाघाट। जिले के एक किसन ने शुगर के रोग से पीड़ित लोगों के लिए ब्लैक राइज का उत्पादन किया है। जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति को शुगर होने पर अक्सर डॉक्टर उसे सफेद चावल खाने से मना करते हैं क्योंकि चांवल के नियमित उपयोग से शुगर होने अथवा इससे पीड़ित व्यक्ति को शुगर बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाती है। वहीं बालाघाट जिले के ग्राम जंगला निवासी गोवर्धन पटले ने ब्लैक राइज का उत्पादन कर शुगर पीड़ितों को राहत देने का प्रयास किया है।

गोवर्धन पटले ने बताया कि वह शुगर की बीमारी से ग्रसित हैं जिसके कारण उन्होने अपने साथ साथ दूसरों को भी फायदा पहुंचाने के लिए ब्लैक राइस की खेती की है। वहीं खास बात यह भी है कि गोवर्धन पटले द्वारा जैविक खाद का उपयोग किया गया है। किसान ने बताया कि एक एकड़ जमीन में ब्लैक राइस तैयार किया है जिसमें एक किलो उपचारित बीज से लगभग सवा क्विंटल ब्लेक राइस प्राप्त किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author