नगपुरा के एक घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

बालाघाट। जिले के लालबर्रा के नगपुरा में एक तेंदुआ के आने से अफरी तफरी का माहौल बन गया। दरअसल नगपुरा के नरेश लिल्हारे नामक व्यक्ति के खाली मकान में जंगल से आया तेंदुआ घुस गया जिसके बाद मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मकान के दोनों दरवाजे की ओर जाली लगाकर लगभग 6 माह के तेंदुए को पकड़ लिया। वहीं इसके बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद कयिा गया और फिर लांजी के वनक्षेत्र में छोड़ दिया गया।

गौरतलब हो कि नगपुरा, टेकाड़ी वनक्षेत्र से लगा होने के कारण अक्सर यहां हिंसक वन्यप्राणी का आवागमन होता रहता है। कई बार इस जगह से वन्यप्राणी द्वारा पालतु जानवरों का शिकार किये जाने की जानकारी सामने आते रही है. बताया जाता है कि आज दोपहर 4 बजे नगपुरा निवासी नरेश लिल्हारे के खाली मकान में तेंदुये के घुस जाने की खबर से लोग आसपास जमा हो गये थे. लोगो को देखने के बाद सहमकर तेंदुये घर के अंदर बैठा रहा. जब वनविभाग की टीम तेंदुये को सुरक्षित रेस्क्यु करने पहुंची और उसे पकड़ने का इंतजाम किया. जिसके बाद तेंदुये को सुरक्षित पकड़ा गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

You May Also Like

More From Author