बालाघाट पुलिस के हत्थे चढ़े रेल की पटरियां चुराने वाले 14 आरोपी

बालाघाट। गैस कटर से रेल की पटरियां काटकर चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में बालाघाट आरपीएफ पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बता दें कि आरपीएफ पुलिस ने पटरियों की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बरामद की है, जिसमें लगभग 525 टन लोहे की 400 पटरियां जब्त की गईं।

दरअसल बालाघाट-जबलपुर ब्रॉडगेज के निर्माण के लिए समनापुर-लामता के बीच बिछाने के लिए लाई गईं पटरियां, 7 महीने पहले चोरी हो गई थीं। जब रेलवे को इसकी भनक लगी तो जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें मप्र व महाराष्ट्र की आरपीएफ टीम ने तहकीकात के दौरान पता चला कि ओडिशा के मजदूर गैस कटर से पटरियों के तीन टुकड़े करते थे और फिर हाइड्रोलिक मशीन से पटरियों को लोड कर बालाघाट से बैहर के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचाया जाता था।

नैनपुर आरपीएफ निरीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि विनोद मराठा सहित 14 मजदूरों को गिरफ्त में लिया गया है जबकि इस्पात कंपनियों से भी पूछताछ की जा रही है।

You May Also Like

More From Author