बैतूल के बरेठा में वाहन की टक्कर से भालू की मौत

बैतूल। बरेठा सर्किल में सुबह सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से भलू की हुई मौत। सड़क पार करते समय हादसे की प्राथमिक जानकारी। लगभग 4 वर्ष बताई जा रही भालू की उम्र। जंगल में फलदार वृक्षों की कमी के कारण रिहायशी इलाकों में आते हैं जानवर। बैतूल रेंज की बरेठा सर्किल मे आज सुबह करीब 5-6 बजे किसी अज्ञात वाहन ने सड़क क्रॉस कर रहे भालू को टक्कर मार दी जिससे वन्य प्राणी भालू की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों से जानकारी मिली है की अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे भालू को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकि मौत हुई है यह भालू की उम्र लगभग लगभग 4 साल की बताई जा रही है जंगलों में वन्य जीवों के लिए फलदार वृक्षों की कमी की वजह से अब यह वन्य प्राणी अब लगातार ग्रामीण इलाकों की और लगातार आ रहे है जिससे सड़क पार करते हुए हादसे का शिकार हो जाते है फिलहाल इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने मृत भालू को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जहा डाक्टरों की टीम के द्वारा पोस्मार्टम करवाकर वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author