बैतूल में कोरोना की शतक, अब हर रविवार होगा लाॅकडाउन

बैतूल। जिले में कोरोना का ग्राफ में एक बार फिर उछाल आया है। बता दें कि जिले में कोरोना केस ने शतक मारते हुए 100 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हो चुका है। वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती देख अब जिला कलेक्टर ने हर रविवार को लाॅकडाउन किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

बैतूल जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिले में पहला केस 6 अप्रैल को मिला था जिसके बाद लगातार कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि 95 दिनों में यह आंकड़ा अब 100 पर पहुंच चुका है।

वहीं कोरोना ग्राफ बढ़ता देख प्रशासन सक्रीय नजर आया और अब हर रविवार को लाॅकडाउन घोषित किया गया है। वहीं दूसरी ओर दुकानों में अधिक भीड़ होने तथा मास्क नहीं पहनने पर मौके पर ही जुर्माना लगाया जा रहा है।
जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लाॅक में अब तक सबसे अधिक 29 संक्रमित मरीज मिले हैं।

You May Also Like

More From Author