बैतूलः अवैध खनन रोकने गई टीम पर जानलेवा हमला, अधिकारी हुए गंभीर घायल

बैतूल। जिले में रेत माफियाओं द्वारा पुलिस और राजस्व की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है जिसमें पटवारी सहित तहसीलदार और डीएसपी सहित पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी मिली है। दरअसल बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गुवाड़ी रेत खदान पर दबिश देने पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अमले पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें पटवारी गंभीर रूप से घायल हुए है जबकि अन्य लोगों को चोटें आईं हैं।

बताया जा रहा है कि गुवाड़ी रेत खदान पर हो अवैध रेत खनन को राकने के लिए पुलिस और राजस्व की टीम पहुंची थी लेकिन इस दौरान रेत माफियाओं द्वारा टीम पर पत्थराव कर दिया गया। इस हमले में तहसीलदार का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि पटवारी हरीश गुप्ता गंभीर सहित तहसीलदार के वाहन चालक को भी गंभीर चोंटें आई हैं।

जानकारी मिली है कि रात के अंधेरे के दौरान रेत माफियाओं ने टीम को घेरकर चारों ओर से पत्थराव किया जिसके कारण टीम सदस्य घायल हुए हैं।

इस घटना के बाद बैतूल से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया जबकि ढोढरामोहार गाँव के लगभग एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिए जाने की जानकारी मिली है जबकि करीब 25 लोगो को नामजद किया गया है।

You May Also Like

More From Author