शाहपुर शासकीय काॅलेज के अतिथि शिक्षक हड़ताल पर

शाहपुर। बैतूल जिले के शाहपुर शासकीय काॅलेज में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के हड़तला पर जाने के बाद बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है जबकि आगामी महिनों में परीक्षा आने के कारण विद्यार्थी अध्यन्न कार्य में परेशानी से जूझ रहे हैं। वहीं अपनी पढ़ाई प्रभावित होते देख विद्यार्थियों ने काॅलेज प्रबंधन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक काॅलेज के एक अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है जबकि वर्तमान में 10 अतिथि शिक्षक तथा 2 स्थाई प्रोफेसर पदस्थ है जिसमें से एक प्रभारी प्राचार्य के पद पर भी है जिसके चलते महाविद्यालय अतिथि शिक्षकों पर ही निर्भर है। कॉलेज प्रभारी प्राचार्य एम डी बाघमारे ने बताया कि राज्य स्तरीय हड़ताल पर अतिथि शिक्षक है जिस मामले में शासन के निर्देश अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

You May Also Like

More From Author