बैतूल में 26 एवं 27 को टोटल लाॅकडाउन

बैतूल। जिले में 26 एवं 27 जुलाई को टोटल लाॅकडाउन घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर राकेश सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक 25 जुलाई की शाम 8 बजे लाॅकडाउन नियम लागू होंगे जो कि 28 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेंगे।

  • 25 जुलाई की शाम 8 बजे लाॅकडाउन लागू
  • बेवजह निकलने पर होगी एफआईआर दर्ज
  • जिले में कुल 55 एक्टिव केस, उपचार जारी

बता दें कि चिकित्सा कारणों को छोडकर सभी व्यक्तियों को अपने घरों से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जबकि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

बैतूल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो अब तक जिले में 197 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 55 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं। वहीं सीएम शिवराज के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद बीते दिनों संपर्क में आए बैतूल सांसद दुर्गादास उईके और आमला विधायक योगेश पंडाग्रे ने भी अपनी कोरोना जांच कराई है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।

वहीं 26 और 27 जुलाई को लगने वाले टोटल लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है जबकि इस दौरान इंसिडेंट कमंडर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी निरंतर गस्त करेंगे।

You May Also Like

More From Author